Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh: 27 सितंबर भारत बंद, समर्थन में निकली मशाल रैली

रायपुर। देश के किसान संगठनों के 27 सितंबर के भारत बंद के आव्हान का पूर्ण समर्थन करते हुए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व अन्य जनसंगठनों ने रायपुर में आज मशाल रैली आयोजित की । यह रैली कर्मचारी।भवन से निकलकर कालीबाड़ी, महिला थाना, मोतीबाग, छोटापारा,।कोतवाली होते हुए सप्रे स्कूल में समाप्त हुई ।

ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के संयोजक धर्मराज महापात्र ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि उल्लेखनीय है कि संसद का दुरुपयोग कर पारित 3 किसान विरोधी, कॉर्पाेरेट पक्षधर कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली विधेयक 2021 को वापस लेने और सभी फसलों की सी-2+ 50 फीसदी पर समर्थन मूल्य की गारंटी देने, मजदूर विरोधी श्रम संहिता वापस लेने , सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के निजीकरण वापस लेने, युवाओ को रोजगार का अधिकार देने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक और मंहगाई पर नियंत्रण , फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर देश के सभी किसान व बी एम एस को अन्य  सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आव्हान  किया है जिसका सभी विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया है ।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: