CG SCAM : Paper leak and irregularities revealed in PSC 2020 exam too
रायपुर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ में राज्य सेवा आयोग (PSC) घोटाला खुलकर सामने आया है। अब तक की जांच में यह पता चला है कि न केवल 2021, बल्कि 2020 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी और पेपर लीक हुआ था।
प्रमुख गिरफ्तारियां
सीबीआई ने गुरुवार को तत्कालीन PSC सचिव जीवन किशोर ध्रुव, उनके पुत्र सुमित ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, और टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदार मीशा कोसले व दीपा आडिल को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया। सभी को 22 सितंबर तक सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है।
जांच में सामने आए तथ्य
वर्ष 2020 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र सीधे PSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के पास पहुंचे।
उनके रिश्तेदारों का चयन सुनिश्चित किया गया :
बेटे नितेश सोनवानी को डिप्टी कलेक्टर
बड़े भाई के बेटे साहिल सोनवानी को DSP
बहन की बेटी सुनीता जोशी को श्रम अधिकारी
बेटे की पत्नी मीशा कोसले को डिप्टी कलेक्टर
भाई की बहू दीपा आडिल को जिला आबकारी अधिकारी
वर्ष 2021 की परीक्षा में भी सुमित ध्रुव का चयन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण हुआ।
सीबीआई की कार्रवाई
सीबीआई ने 15 जुलाई 2024 को तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव के भिलाई निवास पर छापेमारी की थी, जिसमें वर्ष-2021 की मुख्य परीक्षा के अभ्यास उत्तर और पेपर बरामद हुए। इसके आधार पर धारा 120B, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 7(A) और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई अब मीशा और दीपा से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टामन सिंह सोनवानी ने उन्हें 2020 परीक्षा के प्रश्नपत्र कब और कैसे दिए। आगामी दिनों में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है।
