chhattisgarh naxalites: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद हथियार बरामद

Date:

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मामला बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीएफ के जवानों पर नक्‍सलियों ने हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि फोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया। हालांकि इस मुठभेड़ में कोबरा 210 बटालियन के एक जवान को गोली लगने की सूचना मिली है। बता दें कि जिले के अति संवेदनशील बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली इलाके में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ के बाद फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में फोर्स का एक जवान घायल हुआ है जिसकी हालत सामान्य बताई गई है।इस दौरान कई नक्सलियों के भी घायल होने होने की सूचना है। नक्सली अपने घायल साथियों को उठाकर भागने में सफल रहे। चार-पांच नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकि उनका शव बरामद नहीं हो पाया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप खुद बासागुड़ा थाने पहुंच गए थे।समाचार लिखे जाने तक इलाके में नक्सलियों की तलाश जारी थी। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि मंगलवार को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली कैंप से कोबरा 210 बटालियन, एसटीएफ व डीआरजी की संयुक्त टीम को नक्सल सर्चिंग पर रवाना किया गया था। फोर्स की टुकड़ी जब सारकेगुड़ा कैंप से आगे बढ़ते हुए कोत्तागुड़ा की ओर जंगल में पहुंची तो वहां घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...