CHHATTISGARH NAXAL OPERATION : नक्सल ऑपरेशन के बीच नक्सलियों की शांति वार्ता की अपील, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने, जानिए पूरा विवाद

CHHATTISGARH NAXAL OPERATION : Naxalites appeal for peace talks amidst Naxal operation, Congress-BJP face to face, know the whole controversy
रायपुर/बीजापुर, 25 अप्रैल 2025। CHHATTISGARH NAXAL OPERATION छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पिछले चार दिनों से जारी नक्सल विरोधी अभियान के बीच हालात तेजी से बदल रहे हैं। एक ओर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा जारी एक पत्र ने सियासी गलियारों में बहस छेड़ दी है। नक्सलियों ने पहली बार शांति वार्ता की पेशकश करते हुए भारत के संविधान और संप्रभुता को स्वीकारने की बात कही है।
नक्सलियों की अपील और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
CHHATTISGARH NAXAL OPERATION आज दोपहर नक्सलियों ने एक पत्र जारी कर सरकार से शांति वार्ता की अपील की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा, “लगता है कि नक्सली संघर्ष अपने अंतिम पड़ाव पर है। यह गंभीर समय है और सरकार को हानि-लाभ का संतुलन साधते हुए फैसला करना चाहिए। यदि नक्सली हथियार छोड़ने और संविधान को स्वीकार करने को तैयार हैं, तो शांति वार्ता संभव है। सरकार को छत्तीसगढ़ के हित में इस अवसर का उपयोग करना चाहिए।”
बीजेपी का सख्त रुख
CHHATTISGARH NAXAL OPERATION वहीं, भाजपा विधायक राजेश मूणत ने नक्सलियों के इस प्रस्ताव को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। नक्सलियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि या तो वे बिना शर्त समर्पण करें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सरकार बातचीत के लिए तभी तैयार होगी जब वे हथियार डालेंगे।”
ऑपरेशन की मौजूदा स्थिति
CHHATTISGARH NAXAL OPERATION बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में लगभग 8 से 10 हजार सुरक्षाकर्मी संयुक्त अभियान में लगे हुए हैं। पिछले चार दिनों में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही है, जिसमें अब तक छह नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। खबर है कि कई शीर्ष नक्सली नेता पहाड़ियों में फंसे हुए हैं और सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है।
CHHATTISGARH NAXAL OPERATION इसी बीच, उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने भी एक प्रेस नोट जारी कर सरकार से अपील की है कि ऑपरेशन तत्काल रोका जाए और वार्ता का रास्ता अपनाया जाए। फिलहाल सरकार ने नक्सलियों की इस अपील पर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है।