chhattisagrhTrending Now

Chhattisgarh Municipal Body Elections: 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने पहुंचीं महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे, सांसद बृजमोहन भी रहे मौजूद

Chhattisgarh Municipal Body Elections: रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Chhattisgarh Municipal Body Elections: बता दें कि BJP इस नामांकन रैली का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर जनता भी लालायित दिखी। रैली जैसे-जैसे नामांकन स्थल की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे अलग-अलग वार्ड से भी लोग रैली में शामिल होते गए। इस मौके पर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ बीजेपी के कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया।

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का मिलेगा लाभ – महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे

रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे इस चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने आई हूँ। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक सुंदर रायपुर बनाकर रहेंगे। रायपुर शहर की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से हताश, निराश और परेशान हो चुकी है। कांग्रेस सरकार ने रायपुर शहर की जनता और रायपुर नगर निगम को लूटा है। हम चुनकर आएंगे तो महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। हमारे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का लाभ पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है BJP – सांसद बृजमोहन

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि इस नामांकन रैली की भीड़ जनता के भरपूर समर्थन को स्पष्ट करती है। इस बार भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है। जिस तरीके से पिछली सरकार ने छल-कपट के साथ जनता को ठग लिया था, उसका हिसाब इस चुनाव में निकाला जाएगा।

 

Share This: