Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: मंत्री प्रेमसाय सिंह बोले- छत्तीसगढ़ न डोल रहा, न अड़ा हुआ है; BJP के सपने कभी पूरे नहीं होंगे

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम पद का विवाद भले ही कांग्रेस हाईकमान ने सुलझा दिया हो, लेकिन प्रदेश में अभी ये विवाद कम होता नहीं दिख रहा है। इसे लेकर BJP कांग्रेस में सियासी बयानबाजी भी जारी है। अब मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस मसले पर कहा- छत्तीसगढ़ न डोल रहा, न अड़ा हुआ है, बल्कि छत्तीसगढ़ चल रहा है। सभी लोग बढ़िया काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के चिंतिन शिविर को लेकर भी हमला बोला है। टेकाम ने कहा है कि जब 15 साल तक जनता की चिंता करनी थी, तब तो किया नहीं। अब उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे।

मंत्री प्रेमसाय ने शुक्रवार को मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के घर पहुंचकर उनके बड़े बेटे इंजीनियर प्रवीण ध्रुव के निधन पर शोक जताया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और मीडिया से चर्चा में ये बयान दिया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: