CG LOCAL BODY ELECTION : स्थानीय चुनावों की उलटी गिनती शुरू ….

Date:

CG LOCAL BODY ELECTION : Countdown for local elections begins…

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप निर्वाचन 2026 की तैयारियों को तेज कर दिया है। सोमवार को इसे लेकर एक अहम समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने की। बैठक में साफ संदेश दिया गया कि चुनाव से जुड़ी हर प्रक्रिया तय समय-सीमा में पूरी होनी चाहिए, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और बिना किसी रुकावट के कराया जा सके।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों का समय पर चयन लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय सबसे अहम कड़ी है। बैठक में परिसीमन, आरक्षण, मतदाता सूची और चुनावी तैयारियों से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयोग ने निर्देश दिए कि आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक सभी काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएं। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयार नई मतदाता सूची के आधार पर पंचायत और नगरीय निकायों की कुल 1043 सीटों पर आम और उप निर्वाचन कराए जाएंगे।

कहां-कहां होंगे उपचुनाव?

राज्य निर्वाचन आयोग को बताया गया कि नगरीय निकायों में नगरपालिका अध्यक्ष के 2 पद और पार्षदों के 15 पदों पर उप निर्वाचन प्रस्तावित हैं। वहीं चार नवगठित नगर पंचायतों घुमका, बम्हनीडीह, शिवनंदनपुर और पलारी में अध्यक्ष के 4 पद और 60 पार्षद पदों पर पहली बार चुनाव कराए जाएंगे।

इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायतों में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 1043 पदों पर आम और उप निर्वाचन की तैयारी की जा रही है। आयोग का कहना है कि इन चुनावों से गांव-गांव तक निर्णय प्रक्रिया मजबूत होगी और विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

तमनार और बड़ी करेली पर खास फोकस

बैठक में नवगठित नगर पंचायत तमनार (रायगढ़) और बड़ी करेली (धमतरी) को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इन दोनों जगहों पर वार्ड परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर आयोग को जानकारी देने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया में देरी न हो।

नई मतदाता सूची से ही होगा मतदान

आयोग ने साफ किया कि SIR प्रक्रिया पूरी होते ही अद्यतन मतदाता सूची प्राप्त कर ली जाएगी। इसी नई सूची के आधार पर स्थानीय निकायों के आम और उप निर्वाचन कराए जाएंगे, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आयोग ने भरोसा जताया कि सभी विभागों के सहयोग से चुनावी तैयारियां समय पर पूरी होंगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related