Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ः नए गुंडा-बदमाशों की सूची जारी, एसपी बोले-अब इनकी खैर नहीं…पढ़िये पूरी खबर

समय-समय पर कानून व्यवस्थामें सुधार लाने के लिए पुलिस गुंडा बदमाशों की सूची जारी करती है. इसी कड़ी में एक सूची जारी की गई है, जिसमें नए गुंडा-बदमाशों का नाम डाला गया है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा जिले का पुलिस कप्तान का प्रभार लेते ही सभी थाना चौकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर निर्देशित किया था कि कोरबा जिले में सिर्फ कानून का राज चलना चाहिए.किसी भी गुंडे बदमाश या असामाजिक किस्म के लोगों का आतंक कोरबा जिले में नहीं होना चाहिए, साथ ही विगत कुछ वर्षों में सक्रिय असामाजिक तत्वों के आपराधिक रिकॉर्ड तैयार कर निगरानी, गुंडा फ़ाइल तैयार करने हेतु एवम लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही किए जाने बावत निर्देश दिए गए थे.

पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा दिए निर्देश के पालन में सम्बंधित अनुविभाग के नगर पुलिस अधीक्षक /अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा अपने पर्यवेक्षण में सभी थाना / चौकी  में दर्ज मामलों की समीक्षा कर लगातार सक्रिय बदमाशों का लिस्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था. जिसे पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुछ बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित है.

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि पुराने बदमाशों सहित नए बदमाशों का थाना में परेड कराकर शांतिपूर्ण एवम समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन जीने की समझाइश दिया जाए. जिन बदमाशों के व्यवहार में परिवर्तन दिखाई नहीं देगा उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए.

ये है नए गुंडा-बदमाशों की सूची

  1.  अंकित श्रीवास्तव पिता विनोद श्रीवास्तव निवासी अमरैयापारा मानिकपुर
  2.  विकास सिंह पिता अलख निरंजन सिंह निवासी मानिकपुर
  3.  विशाल साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू निवासी पुरानी बस्ती कोतवाली
  4.  पंकज शर्मा पिता रविन्द्र शर्मा निवासी अमरैयापारा मानिकपुर
  5.  शिवा बाग पिता स्व रामदास बाग निवासी उड़िया बस्ती राजीव नगर दर्री
  6.  ताता उर्फ अभय गोस्वामी पिता आशीष गोस्वामी निवासी अयोध्यापुरी दर्री
  7.  करन गिरी पिता राजीव गिरी निवासी गेवरा बस्ती कुसमुंडा

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: