
CG LIQUOR SCAM BREAKING : Chaitanya Baghel produced on ED remand…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी दीपेन चावड़ा को भी कोर्ट में पेश किया गया। चैतन्य बघेल को ईओडब्ल्यू ने 13 दिन की रिमांड पर लिया है।
ईडी ने चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन 18 जुलाई को भिलाई निवास से PMLA, 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि शराब घोटाले से प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 2,500 करोड़ रुपए की अवैध कमाई लाभार्थियों की जेब में पहुंची।
ईडी के अनुसार चैतन्य बघेल को इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये मिले, जिन्हें उन्होंने अपनी रियल एस्टेट फर्मों में निवेश किया। उन्होंने त्रिलोक सिंह ढिल्लों के सहयोग से “विठ्ठलपुरम प्रोजेक्ट” के तहत फ्लैट खरीद में 5 करोड़ रुपये अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त किए। बैंकिंग ट्रेल से यह भी स्पष्ट हुआ कि शराब सिंडिकेट से भुगतान उनके खातों में गया।
शराब घोटाला मामले में पहले से ही पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, ITS अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।