CG CRIME : भोजपुरी फिल्मों का झांसा, Instagram दोस्त ने दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल

Date:

CG CRIME : Deceived by Bhojpuri films, Instagram friend raped a girl and made the video viral

रायपुर/सूरजपुर, 5 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे फिल्मी करियर और मोटी सैलरी का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी चिंतामणी (35) ने पीड़िता को हीरोइन-सिंगर बनाने और 1.5 लाख रुपये मासिक देने का लालच देकर पटना बुलाया, जहां उसने किराए के कमरे में ले जाकर मोबाइल कब्जे में लिया, शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना दी और बलात्कार किया।

करीब एक महीने बाद किसी तरह बचकर घर लौटने पर भी पीड़िता को धमकियां मिलती रहीं। आरोपी ने फोन कर पैसे मांगे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के चलते पीड़िता दोबारा पटना गई, जहां आरोपी ने फिर से बलात्कार किया और वीडियो-फोटो बनाकर फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़िता ने 1 जुलाई को चांदनी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने व वायरल करने में इस्तेमाल 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा शामिल रहे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...