Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : 48 घंटे के बाद भी मासूम लापता… पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग…परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल..! किडनैपिंग या कुछ और…

रायपुर । राजधानी के चौरसिया कालोनी से ढाई साल के मासूम गुलाम मुस्तफा का 48 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। टिकरापारा थाना पुलिस दिनभर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इधर, स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बारिश के दौरान खेलते हुए घर से बाहर चला गया।

उसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं चला है। मासूम घर के बाहर अपनी मां को ढूंढ रहा था कि पलक झपकते ही वह गायब हो गया। पुलिस के अलावा पूरा मोहल्ला बच्चे की तलाश में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

नाले में गिरने की आशंका

बच्चे के घर के पास ही एक बड़ा नाला है। नाले में गिरने की आशंका होने पर पुलिस ने नाले में खोजबीन की। लेकिन किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी।

पानी ब्लाक कर खाेजेंगे बच्चे को

गोकुल नगर से होते हुए बहने वाले नाले की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अब नगर निगम की मदद से नाले के पानी को ब्लाक करेगी। इसके बाद खोज करेगी।

अपहरण के बिंदु पर भी जांच

टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस से स्वजनों से यह भी पता किया है कि क्या किसी से लड़ाई चल रही थी, किसी से कोई विवाद तो नहीं था। अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है। न ही किसी तरह से फिरौती को लेकर फोन किया गया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: