Home chhattisagrh छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस जिले के स्कूलों की जर्जर हालत पर लिया...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस जिले के स्कूलों की जर्जर हालत पर लिया संज्ञान, दो सप्ताह के भीतर शासन से मांगा जवाब

0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले के स्कूलों की जर्जर हालत पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए शासन से जवाब मांगा है। शिक्षा सचिव की ओर से बताया गया है कि स्कूलों में मरम्मत के कार्य कराए जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था तिफरा, बिरकोना, खपरगंज एवं बिलासपुर जिले के अन्य स्कूलों में भवन की हालत जर्जर है एवं उनमें सुधार कार्य की आवश्यकता है। प्रारंभिक सुनवाई में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने शिक्षा विभाग से जवाब मांगा था। शिक्षा सचिव की ओर से बताया गया कि स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले के 161 स्कूलों का उन्नयन किया गया है। इनमें नए कमरों का निर्माण और आवश्यकतानुसार मरम्मत के कार्य शामिल हैं। शेष स्कूलों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए भी आदेश दिए जा चुके हैं। इस पर हाईकोर्ट ने विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version