CG HEALTH REVIEW : केंद्र ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुधार के लिए उठाए बड़े कदम

Date:

CG HEALTH REVIEW : Centre takes major steps to improve health in Chhattisgarh

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने छत्तीसगढ़ के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रणबीर शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नड्डा ने कहा कि “टीबी मुक्त भारत” के लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से हासिल किया जाएगा और जनभागीदारी आधारित मॉडल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने दवा विनियमन, निदान सुविधाओं का विस्तार, टेलीमेडिसिन सेवाओं और रोगी-केंद्रित देखभाल को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने रक्तकोषों के सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, नि:शुल्क औषधि और निदान योजना को व्यापक बनाने, खाद्य और औषधि परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए राज्यों को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को तेज करने के लिए अधिक निक्षय मित्र बनाने और उनके माध्यम से पोषण व खाद्य सहायता देने पर बल दिया गया। जोखिमग्रस्त आबादी में एक्स-रे आधारित जांच, जिलों में डे-केयर कीमोथेरेपी सेवाओं का विस्तार और मातृ, शिशु एवं नवजात मृत्यु दर में कमी लाने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया गया।

नड्डा ने घोषणा की कि टीबी कार्यक्रम को मज़बूत करने के लिए 146 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें राज्यों को उपलब्ध कराई जाएँगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने आठ मेडिकल कॉलेजों के लिए पृथक अस्पताल की मांग रखी, जिस पर नड्डा ने मानव संसाधन और वित्तीय सहयोग का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री ने बैठक के समापन में कहा कि “केंद्र और राज्य की साझेदारी ही स्वास्थ्य सुधारों की आधारशिला है। हमारा लक्ष्य केवल सेवाओं का विस्तार नहीं, बल्कि परिणामों पर केंद्रित बदलाव है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related