RAIPUR CONTROVERSY : DSP accused of love, deceit and blackmailing
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्रेम संबंध, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप शहर के कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने सार्वजनिक किए हैं, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दीपक टंडन के मुताबिक, उनकी मुलाकात वर्ष 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच चार साल तक प्रेम संबंध चले। आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने लगातार पैसों की मांग की और वह अब तक दो करोड़ रुपये से ज्यादा दे चुके हैं।
दीपक का कहना है कि जब डीएसपी ने शादी का दबाव बनाया और उसने पत्नी को तलाक देने से इनकार किया, तो विवाद बढ़ गया। दीपक ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो रिश्ता बिगड़ गया।
इधर, दीपक की पत्नी बरखा टंडन का आरोप है कि उनके पति रात 3 बजे तक डीएसपी से वीडियो कॉल पर बात करते थे। बरखा का दावा है कि डीएसपी ने उनसे 45 लाख रुपये का चेक लेने का दबाव बनाया और चेक की पूरी रकम भी निकलवा ली। इसके बाद उल्टा उनके ही खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई।
दंपति ने अपने दावों के समर्थन में चैट और कॉल रिकॉर्ड के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। फिलहाल वे अपनी पूरी रकम वापस मांग रहे हैं।
डीएसपी ने सभी आरोपों को बताया झूठ
डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद, झूठा और उन्हें फंसाने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में अपनी तरफ से कानूनी कार्रवाई करेंगी।
मामले ने पुलिस विभाग के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज कर दी है।
