CG POLITICS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भूचाल! 36 जिलाध्यक्ष बदलेंगे, नई टीम तैयार, ये रहे नाम …

Date:

CG POLITICS : Earthquake in Chhattisgarh Congress! 36 district presidents to be replaced, new team ready, here are the names…

रायपुर, 2 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में इस बार व्यापक बदलाव की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 41 जिलाध्यक्षों में से केवल 5 मौजूदा पदाधिकारियों को दोबारा मौका मिलने की संभावना है, जबकि 36 जिलों में नए चेहरे सामने आएंगे। पार्टी का उद्देश्य संगठन को “नए और सक्रिय स्वरूप” में ढालना है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बदलाव की आधिकारिक सूची जल्द जारी होगी।

कमजोर प्रदर्शन वालों की छुट्टी तय

पिछले छह महीनों में कांग्रेस ने 11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी, लेकिन कई जिलों में संगठनात्मक प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। ऐसे में जिन जिलाध्यक्षों का काम संतोषजनक नहीं था, उन्हें हटाने की तैयारी है।

संभावित नए जिलाध्यक्ष

सूत्रों के मुताबिक –

रायपुर शहर : सुबोध हरितवाल

रायपुर ग्रामीण : प्रवीण साहू

दुर्ग ग्रामीण : राकेश ठाकुर

अंबिकापुर : बालकृष्ण पाठक

जगदलपुर : सुशील मौर्या

वहीं बिलासपुर और धमतरी में बिल्कुल नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पंकज तिवारी या मनोज गुप्ता, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव या के. डमरू रेड्डी, दुर्ग शहर में आर.एन. वर्मा या धीरज बाकलीवाल, और भिलाई जिला में मुकेश चंद्राकर या साकेत चंद्राकर की चर्चा तेज है।

दिल्ली में हुई अहम बैठक

23 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल रहे।

बैठक के पहले चरण में भूपेश बघेल और सिंहदेव से वन-टू-वन चर्चा हुई, वहीं दूसरे चरण में दीपक बैज और महंत से राय ली गई। इसके बाद राहुल गांधी की अध्यक्षता में अंतिम निर्णय लिया गया।

लागू होगा ‘परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम’

नई टीम में परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम लागू किया जाएगा। जिलाध्यक्षों के कार्यों की हर छह महीने में समीक्षा होगी। जो नेता सदस्यता अभियान, संगठन की मजबूती और जमीनी स्तर पर सक्रियता दिखाएंगे, उन्हें आगे अवसर मिलेगा।

दिल्ली में ट्रेनिंग सेशन की तैयारी

नई टीम की नियुक्ति के बाद कांग्रेस दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित करेगी, जहाँ नए जिलाध्यक्ष संगठन की वर्किंग पद्धति सीखेंगे और राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया 10 नवंबर से पहले पूरी हो जाएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related