Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ सीएम कुर्सी विवाद…सोनिया गांधी के फैसले के बाद कुछ कहने को नहीं बचा: अमरजीत भगत

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस सीएम विवाद पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान है. अमरजीत भगत ने कहा कि पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी ने जब फैसला सुनाया उसके बाद कुछ कहने को नहीं बचा है. प्रदेश में कैप्टन सही काम कर रहे हैं. उसमें कोई शक नहीं है. छत्तीसगढ़ में बीते 6 दिनों से सीएम के पद को लेकर रस्साकसी चल रही है.

प्रदेश के करीब 50 विधायक और सीएम चार दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में थे. पार्टी हाईकमान से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने रायपुर पहुंचने के बाद अपने अलग अलग दावे किए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री की हैसियत से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है. उनसे विस्तार से चर्चा हुई है. उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. वह बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.

टी एस सिंहदेव का बयान

इसके बाद शनिवार रात करीब 9 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर लौटे. यहां उन्होंने तसल्ली पूर्वक मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान से मेरी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है. मैंने सारी बाते उन्हें बता दी हैं. उनका जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. विधायक बृहस्पति सिंह के बयान कि सरगुजा के महाराजा ग्वालियर के महाराजा की तरह काम नहीं करेंगे पर सिंहदेव ने कहा कि वह सिंधिया के नक्शे कदम पर बिल्कुल नहीं चलेंगे. जब मीडिया ने पूछा की बृहस्पति सिंह ने आपको होशियार आदमी बताया है तो उन्होंने कहा कि यह उनका मेरे प्रति प्यार है. इस सवाल पर वह काफी देर तक मुस्कुराते रहे.

रायपुर में होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन

आखिरकार छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी की लड़ाई अब भी जारी है. जिसका फैसला दिल्ली से होना है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद क्या इस मसले पर तस्वीर और साफ होगी. सोनिया गांधी पर बयान देने के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में होगा. सम्मेलन की तारीखों का जल्द एलान किया जाएगा. दिल्ली में हुए आदिवासी कांग्रेस के सम्मेलन में इसकी मेजबानी का प्रस्ताव हमे मिला था जिसे हमने स्वीकार कर लिया है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: