छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : हाईकोर्ट में न्यायाधीशो का बड़े पैमाने पर तबादला, पढ़ें नाम सहित रजिस्ट्रार का आदेश

Mass transfer of judges in High Court, read registrar’s order with name
बिलासपुर। न्यायधानी हाईकोर्ट में बड़े पैमाने पर तबादले किये गए हैं। आदेश के मुताबिक 3 विशेष न्यायाधीश, 11 जिला न्यायाधीश, 53 अतिरक्त जिला न्यायाधीश और एक लेबर कोर्ट जज का तबादला किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस संतोष शर्मा रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ सहित 11 जिलों में नए जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार संजय कुमार जायसवाल ने जारी किया है।