छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पैरवी के लिए दो अधिवक्ताओं को अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल किया नियुक्त, सरकार ने जारी किया आदेश

Two advocates appointed as Additional Advocate General for lobbying, government issued order
रायपुर। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पैरवी करने के लिए दो अधिवक्ताओं को अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल नियुक्त किया गया हैै। इनमें उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली हेतु कुबेर बोध को अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल और राघवेन्द्र प्रधान को उच्च न्यायालय बिलासपुर हेतु अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल बनाया गया है। यह नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए है। इस आशय का आदेश नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा आज 25 अप्रैल को जारी किया गया है।