Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : जनता से सवाल जवाब करने 4 मई से विधानसभावार निकलेंगे सीएम बघेल, प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम जारी

CM Baghel will go out assembly wise from May 4 to answer questions from the public, the proposed tour program continues

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा 4 मई से सरगुजा से शुरू हो रहा है। वही, मुख्यमंत्री बघेल का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है। इसमें सरगुजा और बस्तर की विधानसभा क्षेत्र के दौरों के बारे में जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा के आठ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। 18 से 20 मई तक बस्तर के 3 विधानसभा क्षेत्र, 23 से 27 मई तक बस्तर के पांच विधानसभा क्षेत्र, 30 मई से दो जून तक बस्तर के चार विधानसभा क्षेत्र और छह जून से 11 जून तक सरगुजा और जशपुर के छह विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान चार बार मुख्यमंत्री के दौरे में ब्रेक लगेगा।

मुख्यमंत्री सचिवालय के आला अधिकारियों ने बताया मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में किस जगह अचानक पहुंचेंगे इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी जा रही है। जिला प्रशासन को 24 घंटे (एक दिन) पहले ही दौरे की जानकारी दी जाएगी, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी सधााई का पता चल सके।

विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। यही नहीं, जनता से सीधा सवाल-जवाब करके सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री का दौरा और जनता से सीधा संवाद का कार्यक्रम करीब दो साल बाद होने जा रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।

सोनिया से मंथन के बाद अब प्रदेश समन्वय समिति से होगी बात –

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अब प्रदेश में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक होगी। शनिवार को होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव सहित समन्वय समिति के सदस्य शामिल होंगे।

कांग्रेस में संगठन स्तर पर होने वाले बदलाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय संगठन से मिले निर्देशों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राजीव भवन में प्रदेश के सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के समस्त प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। पीएल पुनिया और चंदन यादव शुक्रवार शाम को रायपुर पहुंच रहे हैं। दोनों नेता शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सर्किट हाउस में चर्चा करेंगे।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: