Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: बुआ ने की 4 साल के भतीजे की हत्या, भाई-भाभी का गुस्सा निकाला मासूम पर

बलोदबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने 4 साल के भतीजे की हत्या कर दी। इसके बाद उसे हादसे का रूप देने के लिए शव कुएं में फेंक दिया। पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की बात पता चली तो मामला खुला। पुलिस ने आरोपी महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद महिला बोली कि भाभी से झगड़े के बाद बदला लेने के लिए बच्चे को उसने मारा था। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सलौनी निवासी नंदनी बंजारे का 4 साल के बच्चे का शव 9 सितंबर की शाम घर के पास स्थित कुएं में मिला था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि बच्चे के खेलते हुए कुएं में गिरने की आशंका है। अगले दिन शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि बच्चे की मौत पानी से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। हत्या की आशंका जाहिर की गई।

एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था, कपड़े से मुंह दबाकर बच्चे को मारा इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि नंदनी का करीब एक सप्ताह पहले गांव में ही रहने वाली अपनी ननद रानू बंजारे (23) पति हरिशंकर बंजारे से विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर रानू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बदला लेने के लिए उसने बच्चे का कपड़े से मुंह दबाकर हत्या की थी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: