Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ सरकार बनाएगी 450 करोड़ का पेंशन फंड, मार्केट में होगा निवेश

CHHATTISGARH: Chhattisgarh government will create a pension fund of Rs 450 crore, investment will be made in the market

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पेंशनधारियों की पेंशन अदायगी को सुचारु बनाने के लिए 450 करोड़ रुपए का विशेष पेंशन फंड बनाने की योजना तैयार की है। यह फंड न केवल पेंशन भुगतान के लिए उपयोग होगा बल्कि इसका एक हिस्सा मार्केट में निवेश भी किया जाएगा।

विधानसभा से पारित हुआ ‘छत्तीसगढ़ पेंशन निधि विधेयक 2025’

इस व्यवस्था को लागू करने के लिए विधानसभा में ‘छत्तीसगढ़ पेंशन निधि विधेयक 2025’ पारित किया गया है। जानकारों का कहना है कि राज्य में इस प्रकार का कदम पहली बार उठाया गया है। इससे पेंशन भुगतान पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में कमी आएगी और भविष्य के पेंशन दायित्वों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा।

20% तक की वृद्धि का वहन राज्य सरकार करेगी

विधेयक के अनुसार, किसी वित्तीय वर्ष में पेंशन भुगतानों में यदि 20% तक की वृद्धि होती है तो इसका वहन राज्य सरकार करेगी। लेकिन यदि वृद्धि 20% से अधिक होती है तो अतिरिक्त राशि पेंशन फंड से ली जाएगी। साथ ही, पिछले वर्ष के निवेश से अर्जित आय का अधिकतम 10% एक वित्तीय वर्ष में पेंशन भुगतान हेतु इस्तेमाल हो सकेगा।

राज्य में 1.45 लाख पेंशनर्स

इस समय छत्तीसगढ़ में लगभग 1.45 लाख पेंशनर्स हैं। वहीं, राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 4.10 लाख है। अगले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिससे पेंशन भुगतान का बोझ और बढ़ेगा।

फंड का निवेश सरकारी प्रतिभूतियों में

सरकार इस पेंशन फंड को भारत सरकार की प्रतिभूतियों, राज्य सरकार की विशेष प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल्स या अन्य अधिकृत प्रतिभूतियों में निवेश करेगी। पिछले वर्ष के पेंशन भुगतानों का अधिकतम 5% हर वर्ष इस फंड में जोड़ा जाएगा।

 

 

Share This: