chhattisagrhTrending Now

इस तारीख से शुरु होगा छत्तीशगढ़ का शतरंज तिहार, प्रदेश भर के 180 खिलाड़ी आजमाएंगे अपना भाग्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 13 जून को शाम 4 बजे विप्र महाविद्यालय (पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर) रायपुर में होगा।शतरंज के त्यौहार के रूप में होने वाली इस स्पर्धा का उद्घाटन नगर निगम रायपुर लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा , नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे एवम भूतपूर्व विश्वविद्यालय शिक्षण संघ के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला करेंगे।

रायपुर जिला शतरंज द्वारा मितान ,ग्रीन आर्मी एवम विप्र महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस स्पर्धा में कुल 70300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 36 ट्रॉफी तथा 135 मेडल को मिलाकर लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे। इस स्पर्धा में अभी तक कुल 180 प्रतिभागियो की एंट्री आ गयो है एवम देर रात तक कुल 200 प्रतिभागियों के आने की संभावना है, जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,कवर्धा,कबीरधाम, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई, राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता 7 चक्रों में खेली जाएगी

मुख्य ओपन वर्ग एवम बालिका वर्ग के अलावा रायपुर जिले के अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 वर्गबीके प्रतियोगियों को प्रोत्साहन देने के लिए अलग से पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।प्रतियोगिता 7 चक्रों में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर  दिव्यांशु उपाध्याय,राजेश्वरी ध्रुववंशी, हेमा नागेश्वर तथा अनूप झा होंगे ।

आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान),मेघेश तिवारी(प्राचार्य विप्र महाविद्यालय), अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान , अजय पांडे, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, सुयश शर्मा, संजय परमार, सौरभ शर्मा , नीतीश शुक्ला, कैलाश शर्मा समेत ग्रीन आर्मी , मितान ,विप्र महाविद्यालय और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: