Chetichand Festival : रायपुर में आज फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी करेंगी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एजाज ढेबर रहेंगे उपस्थित
रायपुर। भगवान झूलेलाल उत्सव पर शोभायात्रा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।शारदा चौक पर जुलूस का स्वागत फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी फूल बरसाकर करेंगी। दो साल बाद निकल रही शोभायात्रा में इस बार खास आकर्षण 30 से अधिक झांकियों का रहेगा। शोभायात्रा 2 अप्रैल को निकाली जाएगी।स्वागत कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ बॉलीवुड गायिका पिंकी मैदासानी अपनी प्रस्तुति देंगी। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, मंत्री शिव डहरिया, मोहमद अकबर, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, पार्षद अजीत कुकरेजा उपस्थित रहेंगे। होजमालो समिति के आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, गौरव मंधनी, राम गिड़लानी आदि तैयारी में जुटे हैं।
भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना में रमा सिंधी समाज, घर-घर में उल्लास
झूलेलाल उत्सव के अंतर्गत घर-घर में स्थापित भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना में सिंधी समाज रमा हुआ है।सिंधु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा आयोजित झूलेलाल उत्सव के अंतर्गत लगातार दसवें वर्ष संत शिरोमणि साईं लालदास, संत युधिष्ठिरलाल, माता साहेब मीरादेवी के पावन सानिध्य व आशीर्वाद से घर घर मे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई है।सभी समाजजन अपने-अपने घरों में ही श्रद्धा व उत्साह से भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर रहे हैं। विशेषकर महिलाओं व बच्चों ने अपने-अपने घरों में भगवान झूलेलाल का विशेष श्रृंगार किया है व उत्साह से पूजा अर्चना कर रहे हैं।
निकलेगी भव्य रैली
सिंधी समाज की ओर से आज लाखेनगर से दाेपहर चार बजे भव्य रैली निकलेगी। इसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहेंगे। चेटीचंड के अवसर पर सुबह भगवान झूलेलाल का विधवित पूजा होगी। दोपहर में भंडारा का भी आयोजन समाज की ओर से किया गया है।