कलेक्टर टीना डाबी के नाम पर ठगी, WhatsApp पर मांगे गिफ्ट कार्ड, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर : कलेक्टर टीना डाबी की फोटोज का इस्तेमाल कर वॉट्सएप पर लोगों से ठगी करने के आरोप में डूंगरपुर के एक युवक को हिरासत में लिया गया है। मामला तब सामने आया जब अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की सचिव (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) सुनिता चौधरी को टीना डाबी के नाम से अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगने का मैसेज मिला।
जालसाज के काम करने का तरीका
युवक ने सबसे पहले वॉट्सएप पर फोन नंबर दर्ज किया और आईएएस अधिकारी टीना डाबी की डीपी लगाई। डाबी होने का नाटक करते हुए वह फिर लोगों को मैसेज भेजता। वहीं विभिन्न राशियों के अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगता। वह बिना किसी गलती है अंग्रेजी में मैसेज भेजता था। जिसे पढ़कर किसी को भी लगे कि मैसेज टीना डाबी ने किया है।
कैसे पकड़ा गया?
यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बचाया कि उन्हें जालसाज के नंबर से अंग्रेजी में सोमवार शाम को एक मैसेज मिला। उन्हें विश्वास हुआ कि वास्तव में टीना डाबी ने ही उन्हें मैसेज किया है। मुझे लगा कि शायद आईएएस को मुझसे कुछ काम होगा। लेकिन जालसाज ने मुझसे अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगा। सुनिता ने कहा, ‘पुष्टि करने के लिए मैंने टीना को फोन किया। वो इस घटना के बारे में सुनकर चौंक गई थी।’ अपने नाम से ठगी के प्रयास की जानकारी मिलते ही जैसलमेर कलेक्टर ने तुरंत एसपी को मामले की जानकारी दी।
टीना डाबी ने लोगों से की अपील
जैसलमेर के एसपी ने साइबर टीम की मदद से नंबर ट्रेस किया। डूंगरपुर जिले में उसकी लोकेशन का पता चला। इसके बाद उन्होंने डूंगरपुर एसपी को मामले की जानकारी दी और युवक को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों से सावधान रहने की अपील की। कहा कि उनके पास सिर्फ एक ऑफिशियल नंबर है।