आज गुरु मंदिर प्रांगण में चतयम समारोह का आयोजन

Date:

रायपुर।  नारायण संदेश समाजम द्वारा आज 10.09 .22 को  गुरु मंदिर प्रांगण बॉटल हाउस शंकर नगर में  नारायण गुरु देव के 168वी जन्म समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। नारायण गुरु केरल के जाने-माने लोक संत और समाज सुधारक रहे हैं । नारायण गुरु का जन्म 1854 केरल के एक गांव चेम्परपति में हुआ था। गांव में रहते हुए ही इन्होंने आचार्य से संस्कृत, आयुर्वेद और ज्योतिष विषयों में शिक्षा पाई। इन्होंने सामाजिक बेड़ियाँ तोड़कर शास्त्र विद्या में पारंगत हुए।

नारायण गुरु प्रसिद्ध दार्शनिक, सामाजिक एवं धार्मिक सुधारक थे ।इन्होंने एक प्रेरक प्रतिनिधि के रूप में जातिगत भेदभाव को दूर किया एवं लोगों में समरसता कायम करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज शाम आपके 168 वीं जन्म समारोह के अवसर में एक भव्य आयोजन बॉटल हाउस के पास शंकर नगर, श्री गुरु नारायण मंदिर में होने जा रहा है इस समारोह में मुख्य अतिथि कुलदीप जुनेजा ,विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा (चेयरमैन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ) विशिष्ट अतिथि रेव. फादर जैकब थॉमस संतोष, सेंट मैरीस ऑर्थोडॉक्स चर्च रायपुर. विशेष अतिथि श्री जाब जकारिया (यूनिसेफ प्रमुख ऑफिस ऑफ छत्तीसगढ़ )प्रो टीजी मधुसूदन( अध्यक्ष केरला पब्लिक स्कूल) उपस्थित रहेंगे।

आज के कार्यक्रम में शाम 6:00 बजे मुख्य अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज से अभिनंदन होगा ।विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण तिरुवथिरा जोकि नारायण संदेश समाजम के महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

Chhattisgarh Crimes

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related