EXAM GUIDELINE : CGPSC अधीक्षक परीक्षा 18 जनवरी को, कड़े निर्देश जारी

Date:

EXAM GUIDELINE : CGPSC Superintendent exam on January 18, strict instructions issued

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) महिला एवं बाल विकास विभाग परीक्षा 2025 का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर और रायपुर में होगी। प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी रहेगी।

CGPSC ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सख्त और स्थायी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को केवल लेबल रहित पारदर्शी पानी की बोतल, ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, मूल फोटो पहचान पत्र और काले या नीले बॉलपॉइंट पेन ही साथ लाने की अनुमति होगी। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

घड़ी, मोटे सोल वाले जूते, डिजाइनर या कार्गो कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। महिलाओं के लिए भी पहनावे को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है।

परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। मेटल डिटेक्टर, फ्रिस्किंग, पहचान पत्र सत्यापन और फेस मैचिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

साइबर सुरक्षा और नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में जैमर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related