CGPSC scam: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC)-2021 परीक्षा में चयनित बेदाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ राज्य शासन ने हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (DB) में अपील दायर की है।
CGPSC scam: मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य शासन से यह स्पष्ट करने को कहा कि सीबीआई जांच कब तक पूरी होगी । कोर्ट ने शासन को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई, जो 6 नवंबर को होगी, उसमें जांच की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
CGPSC scam: फिलहाल इस मामले में सीबीआई को पक्षकार नहीं बनाया गया है। कोर्ट ने इस पर भी राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा है कि जांच एजेंसी को अब तक पक्षकार क्यों नहीं बनाया गया।
CGPSC scam: PSC-2021 भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला लंबे समय से अदालत में लंबित है। बेदाग अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार का पक्ष है कि **जांच पूरी होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।**
