CGMSC SCAM : 3 आईएएस अफसर लपेटे में, पूछताछ का बुलावा ! 400 करोड़ का घोटाला उजागर
CGMSC SCAM: 3 IAS officers under wraps, call for inquiry! 400 crore scam exposed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीजीएमएससी दवा खरीद घोटाले में तीन आईएएस अफसरों की संलिप्तता सामने आई है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच के दौरान अफसर भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा, और सीजीएमएससी की एमडी पद्मनी भोई को पूछताछ के लिए बुलाया है। घोटाले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं।
यह घोटाला 400 करोड़ रुपये से अधिक का माना जा रहा है, और जांच एजेंसी ने इस मामले में बड़े सप्लायर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। चोपड़ा के प्रतिष्ठान मोक्षित कार्पोरेशन पर छापे के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं। घोटाले में सीजीएमएससी में दवा सप्लाई के एकाधिकार की बात सामने आई है, जहां स्वास्थ्य केंद्रों में बिना जरूरत के दवाओं की आपूर्ति की जाती रही।
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर और स्वतंत्र पत्रकार देवेन्द्र गुप्ता ने इस घोटाले की जांच की मांग की थी, और अब इस मामले में कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।