CG: युवा कांग्रेस चुनाव, 44 डिग्री तापमान में युवा वोटरों से संपर्क साधने दावेदार बहा रहे पसीना
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है। चुनाव में गुटबाजी स्पष्ट नजर आने के बावजूद भी दावेदार इंकार करते हुए इसे पार्टी की रणनीति बताकर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।
छत्तीसगढ़ में 12 मई से 12 जून के बीच युवा कांग्रेस के चुनाव होने हैं। पद हासिल करने के लिए दावेदार 44 डिग्री तापमान में युवा वोटरों से संपर्क साधने के लिए पसीना बहा रहे हैं। चुनाव पूरी तरह डिजिटल होगा। जो युवा पहले पार्टी के डिजिटल सदस्य बनेगे वही चुनाव में वोट डाल पाएंगे। युवा इसे 2023 के विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग बता रहे हैं।
चुनाव में गुटबाजी खुलकर नजर आ रही है। बात प्रदेश स्तर की हो या जिला स्तर की या फिर विधानसभा स्तर की, एक-एक पद के लिए कई-कई दावेदार है। मगर कोई भी दावेदार गुटबाजी होने की बात बोलने को तैयार नही है।
प्रदेश में 6 साल बाद युवा कांग्रेस के चुनाव होने जा रहे है। युवाओं में चुनाव को लेकर जोश तो देखने को मिल रहा है मगर चुनावी प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण उन्हें भारी दौड़-धूप भी करनी पड़ रही है।