Trending Nowशहर एवं राज्य

CG: किलेपाल में लगे हाट बाजार में जब पहुँचे मुख्यमंत्री, दुकान वाले ने दी आवाज़, कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बड़े किलेपाल में लगे हाट बाजार में जब पहुँचे तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंत राय ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री को रोक लिया..बसंत ने आवाज दी…कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। इतना सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी ,मेहंदी , खरीदे।

Share This: