Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : ऊर्जा नक्षत्रों के प्रकोप से सूर्य के आग उगलने का अनुमान, आज से प्रारंभ हुआ नौतपा

CG WEATHER UPDATE: Sun is expected to be on fire due to the wrath of energy stars, Nautapa starts from today

रायपुर। ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के आधार पर मौसम की भविष्यवाणी की जाती है। ग्रह नक्षत्रों से संकेत मिलता है कि गर्मी तेज पड़ेगी अथवा कम, मानसून अच्छा रहेगा या औसत होगा या सूखा पड़ेगा। कड़कड़ाती ठंड पड़ेगी या हल्की ठंड। ग्रह नक्षत्रों के संयोग से मौसम के ऐसे ही संकेतों का अनुमान नौतपा में लगाया जाता है।

25 मई से प्रारंभ हो रहे नौतपा में नौ दिनों तक पड़ने वाले ऊर्जा नक्षत्रों के प्रकोप से सूर्य के आग उगलने का अनुमान है। अर्थात तेज गर्मी से धरती खूब तपेगी। तेज गर्मी पड़ने से आने वाला मानसून भी बेहतर रहेगा। सिद्ध योग और चंद्रप्रधान रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेशज्योतिषाचार्य डा.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार सूर्य, जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, उस दिन से नौतपा प्रारंभ होता है, जो अगले नौ दिनों तक चलता है।

नौतपा का अर्थ है कि सूर्य से निकलने वाली तेज ऊर्जा के कारण धरती तपती है, यानी तेज गर्मी पड़ती है। इस साल नौतपा 24 मई की रात्रि 3.15 बजे से शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार इसी दिन ज्येष्ठ माह भी शुरू होगा। नौतपा का पहला दिन 25 मई के सूर्योदय से माना जाएगा।

इस दिन सिद्ध योग में चंद्रप्रधान रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश कर रहा है। नौतपा का समापन दो जून को होगा। हालांकि सूर्य सात जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेगा। ज्योतिष दृष्टिकोण से ग्रह नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि इस साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

55 दिन होगी बारिश –

ज्योतिषीय मान्यता है कि नौतपा के नौ दिनों में यदि तेज गर्मी पड़ती है तो आने वाला मानसून अच्छा होता है। चूंकि, इस साल तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। इसलिए मानसून भी बेहतर रहेगा। सूर्य, जिस दिन आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है, उस दिन से तेज बारिश का मौसम शुरू होता है। इस साल आठ जून को आद्रा नक्षत्र है, इस दिन से देशभर में मानसून छा जाएगा। लगभग 55 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा।

नौतपा के नौ दिनों में मौसम की संभावना –

25 मई – बुध प्रधान ज्येष्ठा नक्षत्र में तेज गर्मी 26 मई – केतु प्रधान मूल नक्षत्र में तेज गर्मी 27 मई – शुक्र प्रधान पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में उमस, तेज गर्मी 28 मई – सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में तेज गर्मी 29 मई – चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में हल्की बूंदाबांदी, उमस30 मई – मंगल प्रधान धनिष्ठा नक्षत्र में तेज गर्मी 31 मई – राहु प्रधान शतभिषा नक्षत्र में दिनभर तेज गर्मी, शाम को अंधड़01 जून – शनि प्रधान उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में तेज गर्मी, तेज हवा 02 जून – बुध प्रधान रेवती नक्षत्र में तेज गर्मी, उमस और हल्की बारिश

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: