CG WEATHER UPDATE : रायपुर सहित 4 जिलों का कोटा पूरा, अब छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश ..
CG WEATHER UPDATE: Quota of 4 districts including Raipur completed, now it will rain in these areas of Chhattisgarh..
रायपुर। रायपुर समेत बलौदाबाजार, महासमुंद और बीजापुर जिले में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है। इसी के साथ तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान है।
शुक्रवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से अधिक बारिश हुई। शनिवार सुबह से भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में बादल छाए हुए हैं। हालांकि इन जिलों में बारिश की संभावना कम है।
रायपुर में शनिवार सुबह से बादल छाए हैं।
रायपुर में शनिवार सुबह से बादल छाए हैं।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में) –
रायपुर 30.2
बलौदाबाजार 122.5
रायगढ़ 115.1
राजनांदगांव 104.9
कबीरधाम 65.6
जिलों में बारिश की स्थिति
सामान्य बारिश कम बारिश –
बालोद, बस्तर, बेमेतरा बलरामपुर, दंतेवाड़ा ,जशपुर
बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद कोंडागांव ,कोरबा, कोरिया
जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, महासमुंद नारायणपुर, सूरजपुर, सरगुजा
रायगढ़, राजनंदगांव, सुकमा बीजापुर, सुकमा
कब जारी किया जाता है यलो अलर्ट? –
जब कई जगह पर भारी बारिश की आशंका होती है तो सरकार येलो अलर्ट जारी करती है। यलो अलर्ट में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद होती है। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी खतरनाक हालात बना सकता है। इसमें भारी बारिश के 2 घंटे तक होने की आशंका रहती है। साथ ही बाढ़ आने की आशंका भी रहती है।