BREAKING: BJP’s youth district general secretary commits suicide
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी के युवा जिला महामंत्री ने खुदकुशी कर ली है. बीजेपी नेता करण बांका ने अपने पीएसओ की पिस्टल लेकर अपने आप को गोली मार ली. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
दरअसल, पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि करण बंका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन जब पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुँची तो पता चला की करण ने बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करण ने खुदकुशी के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया था वो उनके पीएसओ की थी. इसके साथ ही ये भी पता चला कि करण बांका इन दिनों पैसों की तंगी से गुजर रहे थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.