Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : आने वाले दिनों में प्रदेश में ठिठुरन वाली ठंड का अनुमान .. सज गए गर्म कपड़ों के स्टाल

CG WEATHER UPDATE: Biting cold expected in the state in the coming days.. Stalls decorated with warm clothes

रायपुर। आने वाले दिनों में प्रदेश में ठिठुरन थोड़ी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। शुक्रवार को प्रदेश भर में डूमरबहार सबसे ठंडा रहा,कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही है और एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट शुरू होगी, इससे ठंड और बढ़ेगी।

सज गए गर्म कपड़ों के स्टाल –

ठंड की दस्तक शुरू होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगने शुरू हो गए है। इसके साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों का नया स्टाक आया हुआ है। वैसे इस वर्ष कारोबारियों द्वारा सोच समझकर ही गर्म कपड़ों का स्टाक मंगाया जा रहा है क्योंकि पिछले वर्ष ठंड कम पड़ने की वजह से गर्म कपड़ों के कारोबार में काफी गिरावट थी।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: