chhattisagrhTrending Now

CG Weather : 3 दिन बाद बढ़ेगी बारिश की रफ्तार, जानिए मौसम विभाग के अनुसार कैसा रहेगा मौसम

CG Weather : रायपुर. वातावरण में मौजूद नमी और हवा का गति बढ़ने के बाद रविवार की शाम जोरों की गर्जना के साथ राजधानी में घंटेभर जमकर बारिश हुई. मानसून द्रोणिका की सामान्य स्थिति में आने की वजह से अगले तीन दिन बारिश की गतिविधि बढ़ने के आसार हैं. इसका ज्यादा असर बस्तर में होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में रात्रि साढ़े 8 बजे तक 32 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जो सामान्यतः अच्छी बारिश है. रविवार को दिन में धूप और बादलों के बीच उमस की स्थिति बनी रही. शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. शाम तक इसी तरह की स्थिति बनी रही, फिर मौसम ने अंगड़ाई ली और छाए बादल एकत्रित होने के बाद जमकर गरजे. बादलों की गर्जना इतनी अधिक थी कि इससे समीप ही बिजली गिरने के अहसास हुआ. गर्जना के साथ घंटेभर तक झमाझम पानी गिरा.

बारिश इतनी तेज थी कि कुछ देर में ही प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई. इससे मौसम में बदलाव हुआ और ठंडक की स्थिति बनी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुना, दमोह, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक मौजूद है. इसके प्रभाव से अगले तीन प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश की रफ्तार बढ़ने की संभावना है.

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घटों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.

 

Share This: