chhattisagrhTrending Now

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत…5-6 डिग्री तक चढ़ा पारा, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

CG Weather News : रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम तंत्र में बदलाव के बाद सर्दी गायब हो गई है. लोगों को आज भी ठंडी से राहत मिलने वाली है. नमी की वजह से कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31.7 डिग्री कांकेर में दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री अम्बिकापुर में दर्ज किया गया है. आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की आशंका जताई गई है. बात करें राजधानी की तो शनिवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है.

बीते दिन बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं बस्तर में रात का तापमान 17.6 डिग्री, बीजापुर में 18.3 डिग्री, दंतेवाड़ा में 17 डिग्री और सुकमा में 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम था.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: