CG Weather News: आज हल्की बारिश और बादल-गरजने की संभावना, तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी

CG Weather News: रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज हल्की बारिश और बादल-गरजने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात के आसार है। वहीं मौसम विभाग ने दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
CG Weather News: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस और पेण्ड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CG Weather News: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोंभ 70 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसी तरह एक उत्तर-दक्षिण उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा (30-40 kmph) चलने की चेतावनी जारी किया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।