Home chhattisagrh CG Weather News : छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी...

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत… कल से मौसम में होगा बदलाव, बारिश और अंधड़ की संभावना

0
CG weather news
CG weather news

CG Weather News : रायपुर. प्रदेश में दिनभर की उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि 21 अप्रैल से मौसम में राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आज भी कई इलाकों में बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. वहीं, अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.

 

CG Weather News : मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से छत्तीसगढ़ में बारिश, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र तूफानी गतिविधि बढ़ सकती है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद अगले तीन दिनों के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

कल से मौसम में बड़ा बदलाव संभव

CG Weather News : मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में दक्षिण-पूर्व मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो सकता है.

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ 61° पूर्व और 30° उत्तर अक्षांश पर मध्य क्षोभमंडल में स्थित है. इसके अलावा, एक द्रोणिका (ट्रफ) मध्य पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक लगभग 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है. इसी तरह एक अन्य द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से उत्तर कर्नाटक के भीतरी हिस्सों तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है.

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. हालांकि, अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. मौसम विभाग ने यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version