CG VIRAL VIDEO : शहीद बेटे की तस्वीर देख भावुक हुई मां, देश के लोग सोशल मीडिया पर दे रहे प्रतिक्रिया, रोने को मजबूर हो जाएंगे आप …

Date:

CG VIRAL VIDEO: Mother got emotional after seeing the picture of martyr son, people of the country are reacting on social media, you will be forced to cry…

डेस्क। सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मां पोस्टर पर लगे अपने शहीद बेटे की तस्वीर को बार-बार चूम रही है, जिसने भी यह वीडियो उसकी आंखें नम हो गईं। जवान की शहादत को हर कोई सलाम कर रहा है। यूजर्स भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपने शहीद बेटे की तस्वीर को देखकर एक मां बेहद भावुक हो जाती है। कभी वह रुमाल से बेटे की तस्वीर को पोंछती है तो कभी तस्वीर को चूमती है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। शहीद बेटे के लिए मां का प्यार और ममता देख मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल का है। यहां शहीद जवानों का एक स्मारक बनाया गया, जिसमें शहीदों के परिजन पहुंचे थे। इसी दौरान जब एक शहीद जवान की मां ने अपने बेटे की तस्वीर देखी तो वो खुद को रोक नहीं पाईं। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों को भी नम कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘इसे देखकर मेरी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘उस मां का दुःख तो महसूस भी नहीं किया जा सकता है।’

सैकड़ों यूजर्स ने जवान की शहादत को नमन करते हुए उसकी मां को भी सैल्यूट किया है। यूजर्स ने कहा कि ऐसी मां को लाखों बार प्रणाम जिसने देश के लिए अपना लाल कुर्बान कर दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related