Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL VIDEO : प्रियंका गांधी के पास जा रहे मेयर ऐजाज ढेबर जोरदार धक्का, राजेश मूणत ने ली चुटकी, ऐसा अपमान दु:खद

CG VIRAL VIDEO: Mayor Aijaz Dhebar going to Priyanka Gandhi strongly pushed, Rajesh Munat took a pinch, such an insult is sad

रायपुर। अपने बेबाक अंदाज के लिए महशूर बीजेपी नेता राजेश मूणत का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उन्होंने रायपुर के प्रथम नागरिक यानि महापौर ऐजाज ढेबर को लेकर किया हैं। इस VIDEO में महापौर ऐजाज ढेबर लड़-खड़ाते नजर आ रहें हैं।

दरअसल, रायपुर में कांग्रेस 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा हैं। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता शामिल हुए हैं। सोनिया और राहुल गांधी तो कल आ चुके थे लेकिन आज सुबह प्रियंका गांधी का आगमन हुआ और उनके जोरदार स्वागत के लिए सड़क पर फूल बिछा दिए गए।

जैसा की सबको मालूम हैं प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ से खास लगाव हैं और छत्तीसगढ़ के नेता भी उनके नेतृत्व को काफी खास मानते हैं। अब इसमें ट्विस्ट तब आया, जब प्रियंका गांधी सीएम के साथ काफिले में थी और काफिले की अगुवाई कर रहें रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर को जोरदार धक्का मारा गया।

इनके इसी धक्के वाले VIDEO को ट्वीट करते हुए राजेश मूणत ने लिखा कि प्रियंका गांधी जी! कितनी निष्ठुर हैं आप! आपके स्वागत में
@AijazDhebar जी ने सड़कों में फूल बिछा दिए, आपने उनकी तरफ देखा भी नहीं? बल्कि रायपुर शहर के प्रथम नागरिक का अपमान कर दिया, आप गाड़ी से फूलों को कुचलते हुए निकल गईं! महापौर को धक्का भी पड़ा! बेहद दु;खद दु;खद

मूणत ने कही ना कही इस ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा हैं और रैली की अगुवाई कर रहें मेयर ऐजाज ढेबर की चुटकी ली हैं। अब यह VIDEO वायरल हो रहा हैं, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेन्ट कर रहें हैं। फिलहाल मेयर ऐजाज ढेबर की ओर से इस VIDEO पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: