CG VIRAL VIDEO : दीवार फांद कर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर जो हुआ ….

Date:

 

Girlfriend reached boyfriend’s house after climbing the wall, then what happened….

कोरबा। शादी से इनकार करने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। दरअसल प्रेमिका बाकायदा दीवार फांदकर प्रेमी के घर पहुंची। इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। वही, लड़के के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ रामपुर चौकी में शिकायत की है।

यह मामला बीते साेमवार का बताया जा रहा हैं। शिकायत के मुताबिक शादी से इनकार करने पर युवती ने फिल्मी स्टाइल में लड़के के घर में एंट्री मारी। लड़के के घर के पास दीवार फांदकर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।

लड़के के परिजनों ने लड़की पर आरोप लगाया है कि वह घर के पास आकर कहती है कि मैं तुम लोगों को रेप के मामले में फंसा दूंगी। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां युवक की मां ने की शिकायत में बताया है कि हम इस लड़की के कारनामे से परेशान हैं। कुछ साल पहले उसकी दोस्ती मेरी बेटे से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। मगर कुछ समय पहले लड़के को पता चला कि युवती का किसी और से भी संबंध है।

इस पर युवक ने उसे शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद से लड़की ने ये सब करना शुरू किया है। लड़की कई बार लड़के के घर के पास पहुंच चुकी है। वही, एक बार तो वह सोसायटी के बाहर बने दीवार को फांदकर अंदर आ गई और घर के दरवाजे के बाहर रखे जूते चप्पल में कुछ छिड़कने लगी, जिसमें लड़की ये सब करते हुए नजर आ रही है।

युवक की मां ने बताया कि लड़की और समाज के लोग हम पर दबाव बना रहे हैं।।कह रहे हैं कि उससे शादी करवा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, लेकिन मेरा बेटा राजी नहीं। हम भी नहीं चाहते की ऐसी लड़की से शादी हो, लड़की हमारे घर के बाहर आकर तमाशा करती है। कहती है कि रेप के केस में फंसवा दूंगी। वह भी शादी जबरदस्ती शादी करवाने के लिए दबाव बना रही है। उसने कई बार घर के बाहर आकर तमाशा किया है, जिससे हम प्रताड़ित हैं। इसके अलावा हमारे लड़के की शादी लगी थी। वहां जाकर लड़की ने तमाशा किया, जिससे शादी टूट गई। इसलिए हमने शिकायत की है। इधर रामपुर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...