Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL NEWS : GST अफसर को धमकाने का मामला, व्यापारी बोला ओपी चौधरी को फोन करूँ क्या?, कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो ….

CG VIRAL NEWS: Case of threatening GST officer, businessman asked, should I call OP Choudhary?, Congress released audio….

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें एक कारोबारी और स्टेट GST अफसर कीबातचीत है। इस ऑडियो में कारोबारी प्रदेश के मंत्रियों का नाम लेकर स्टेट जीएसटी अधिकारी को धमका रहा है।

मामला फर्म की जांच से जुड़ा हुआ है, और कारोबारी मंत्रियों से पहुंच की धौंस बता रहा है। कांग्रेस ने इस ऑडियो को सोशल मीडियापर अपलोड करते हुए लिखा है कि यह ऑडियो दिखाता है कि मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के करीबी लोग कितने अहंकार में चूर हैं।

स्टेट GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया है कि मामला उनकी जानकारी में है, और वे इसमें जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है किऑडियो में महिला अधिकारी ने कोई पैसे नहीं मांगे हैं, और कारोबारी ने गलत तरीके से बात की है। उन्होंने बताया है कि वे जांच कर रहेहैं और FIR भी करवा रहे हैं, क्योंकि सरकारी काम में बाधा डाली गई है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: