CG VIDHANSABHA : कांग्रेस विधायक ने सदन में की चना खरीदी को लेकर समर्थन मूल्य घोषित करने और खरीदी केंद्र खोलने की मांग

Date:

CG VIDHANSABHA: Congress MLA demanded in the House to declare support price for purchase of gram and opening of purchase center.

रायपुर। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने आज विधानसभा में चना खरीदी का मामला प्रश्नकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां वाटर लेबल गिर रहा है जिससे दलहन फसल का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अब चने की खेती किसान कर रहे हैं परंतु उसका उन्हें समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है।

इस समय दलहन का रकबा घटा है वहीं चने का रकबा बढ़ा है। विपक्ष के सदस्य ने सरकार से चने का समर्थन मूल्य घोषित करने और सभी जिलों में खरीदी केंद्र खोलने की मांग की। कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अनुपस्थिति में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा सरकार भविष्य में इस पर विचार कर सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related