CG Vidhansabha Budget Session : धरमलाल कौशिक ने उठाया जमीन के आवंटन में अफसरों और बिल्डरों की सांठगांठ का मामला

Date:

CG Vidhansabha Budget Session : रायपुर। विधायक धरमलाल कौशिक ने शासकीय जमीन के आवंटन में अफसरों और बिल्डरों की सांठगांठ का मामला सदन में उठाया। विधायक ने राजस्व मंत्री ने पूछा कि राजधानी रायपुर से लगे एक गांव में गोचर की जमीन को अफसरों ने मिलीभगत कर एक बिल्डर को कौड़ी के मोल आवंटित कर दिया था।आवंटन के बाद उसे निरस्त कर दिया है। निरस्त करने का कारण बताएंगे क्या। मंत्री ने जो जवाब दिया उसे सुनकर विधायक ने मंत्री से पूछा कि आपकी ओर से लिखित में जो जवाब दिया गया है उसे सही मानें या फिर सदन में आप जो मौखिक जवाब दे रहे हैं उसे सही माना जाए। मंत्री की चुप्पी के बाद विधायक कौशिक ने कहा कि दोनों से एक जवाब आपका गलत है। विधायक के सवालों से मंत्री टंकराम वर्मा पूरी तरह घिरे रहे, जवाब देते नहीं बना।

विधायक कौशिक के सवालों के बीच राजस्व मंत्री ने बताया कि राज्य शासन की योजना व नियमों के तहत अमलीडीह में रामा बिल्डकान को जमीन आवंटित किया गया था। जुलाई में शासन के द्वारा नीति में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत पूर्व में बनाए गए नियमों के तहत भूमि आवंटन के नियमों को निरस्त कर दिया गया। रामा बिल्डकान को भूमि का आवंटन नहीं किया गया था। आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी। समय सीमा में मद परिवर्तन भी नहीं कराया था। राज्य शासन ने प्रक्रियाधीन प्रकरणों को निरस्त करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत निरस्त कर दिया गया है। राज्य शासन ने जमीन आवंटन के लिए दरें तय कर दी थी। निर्धारित दर के आधार पर कई शर्तों के तहत जमीन का आवंटन किया गया था।

0 विधायक कौशिक ने बिल्डर और अफसरों की मिलीभगत की खोली पोल

मंत्री के जवाब के बाद विधायक कौशिक ने अफसरों और बिल्डर की मिलीभगत की पोल खोलते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अफसरों ने चरई की जमीन को आवंटित कर दिया था। गोचर की जमीन का आवंटन नहीं होता और ना ही किया जाता है। राज्य शासन की नियमों की आड़ में राजस्व विभाग के अफसरों ने जानबुझकर गोचर की जमीन का आवंटन कर दिया। बिल्डर को सरकारी जमीन के एवज में 56 करोड़ रुपये पटाना था। अफसरों से मिलीभगत कर महज 9 करोड़ में ही जमीन ले ली। विधायक ने मंत्री से पूछा कि वर्तमान में जमीन किसके नाम पर है। राजस्व मंत्री ने बताया कि राजस्व दस्तावेजों में जमीन शासन के नाम पर है।

0 विधायक कौशिक ने पूछा, 56 करोड़ की जमीन को 9 करोड़ में देंगे क्या

राजस्व मंत्री के जवाब के बाद विधायक कौशिक ने मंत्री से पूछा कि राज्य सरकार को अंधेरे में रखकर 56 करोड़ की जमीन को 9 करोड़ में बिल्डर को देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे क्या। जिस अधिकारी ने सरकार को अंधेरे में रखकर गड़बड़ी की है उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।सरकार की जमीन को रेवड़ी की तरह बांट देंगे क्या। जब चाहेंगे बांट देंगे और जब चाहेंगे निरस्त कर देंगे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...