CG VIDEO: Heated debate between BJP leader Gauri Shankar Shriwas and Tehsildar, government order copy torn
रायपुर। रायपुर में भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास और तहसीलदार के बीच तीखी बहस बाजी हुई। बीजेपी नेता ने सरकारी आदेश की कॉपी को फाड़कर कहा, आप लोग पुलिस लेकर आए हैं, हम लोगों की हत्या कर दीजिए, जेल ले जाइए। बाबा अंबेडकर ने धरना-प्रदर्शन करने का हमे मौलिक अधिकार दिया है।
सीधा हत्या कर दीजिये हम लोग का .. पुलिस द्वारा रात भर धरना स्थल में गरीब रसोईया बहनो को पुलिस आंदोलन करने से प्रताड़ित कर रही है धरना स्थल live @BJP4CGState @ajayjamwalbjp @NitinNabin @drramansingh @ArunSao3 @narayan_chandel @santoshpandey44 @saurabhsinghcg @OPChoudhary_Ind pic.twitter.com/9ag7wvYpiE
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) April 12, 2023
जब जिला प्रशासन के अधिकारी ने जब उनका नाम पूछा तो उन्होंने कहा कि, गूगल करके देख लीजिए, नाम-पता सब मिल जाएगा। इसके बाद भाजपा नेता भी धरने पर बैठ गए। दरअसल ये पूरा मामला रायपुर में जारी रसोइया संघ के आंदोलन से जुड़ा है। संगठन की महिलाएं नवा रायपुर के तूता में धरना दे रही हैं। इन्हें हटाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कार्रवाई का विरोध कर दिया।
जिला प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर इन महिलाओं को धरना खत्म करने को कहा। तो विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने वीडियो जारी करके मदद मांगी। जिसके बाद गौरी शंकर श्रीवास मौके पर पहुंचकर अफसरों की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया।
