CG TRIPLE MURDER : पुलिस गिरफ्त में आरोपियों का बेखौफ ‘पोज’, सोशल मीडिया पर चर्चा

धमतरी, 12 अगस्त 2025। धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस थाने में कैमरे के सामने ऐसे पोज देते नजर आए, जैसे किसी फोटोशूट में हों। उनका यह बेपरवाह और आत्मविश्वासी रवैया सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।
यह वारदात सोमवार आधी रात न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर हुई। पहले से चल रहे विवाद के बीच रायपुर से आए पांच युवक फंस गए। देखते ही देखते आठ हमलावरों ने खंजर से रायपुर के तीन युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी, जबकि दो युवक किसी तरह बचकर भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। त्वरित कार्रवाई में आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात में इस्तेमाल खंजर व अन्य हथियार भी बरामद कर लिए गए। पुलिस अब हत्या की असली वजह का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।