
CG TRANSFER BREAKING : Major reshuffle in Chhattisgarh Transport…
रायपुर। नए परिवहन मंत्री केदार कश्यप के नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने शनिवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों का फेरबदल किया। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित सभी उड़नदस्तों के प्रभारी और पाटेकोहरा, भगतदेवरी समेत सीमावर्ती चेकपोस्टों के इंचार्ज समेत 48 इंस्पेक्टरों को नई पोस्टिंग दी गई है।
इसके अलावा परिवहन सब-इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत लगभग 200 कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने बताया कि यह रोटेशन पिछले डेढ़ वर्षों से लंबित फेरबदल को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।
फेरबदल से विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाने और कर्मचारियों में नयी ऊर्जा लाने की उम्मीद जताई जा रही है।