Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : वित्त विभाग में अपर संचालक स्तर के अधिकारियों का तबादला, देखें LIST

CG TRANSFER BREAKING: Transfer of Additional Director level officers in Finance Department, see list

रायपुर। वित्त विभाग में अपर संचालक स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रशासनिक आधार पर हुए तबादले में बालेंदु शेखर मिश्रा को अंबिकापुर गर्वमेंट इंजीनियरिंग कालेज का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

तबादला सूची में केएल रवि अपर संचालक को छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास विभाग में भेजा गया है, वहीं रूद्र प्रताप सिंह चौहान को अपर संचालक डायरेक्टरेट कोष, लेखा व पेंशन बनाया गया है। उसी तरह जेरोम एक्का को संयुक्त संचालक डायरेक्टरेट संचालनालय पंचायत विकास विभाग, उगा सिन्हा को लेखाधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, रेणु कोसरे को सहायक संचालक राहत आयुक्त कार्यालय, खुशबू पवार सहायक संचालक NRDA और राजेश बिल्लौरे को सहायक संचालक राज्य न्यायालीन विज्ञान प्रयोगशाला बनाया गया है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: