Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : 5 जिला एवं सत्र न्यायधीशों समेत अपर जिला एवं सत्र न्यायधीशों, सिविल जजों का तबादला .. देखें लिस्ट 

CG TRANSFER BREAKING: Transfer of 5 District and Sessions Judges including Additional District and Sessions Judges, Civil Judges.. See list

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने पांच जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों समेत अपर जिला एवं सत्र न्यायधीशों, सिविल जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में तीन जिला एवं सत्र न्यायधीशों को सुपर टाइम स्केल भी दिया गया हैं। वही चार सिविल जजों को क्लास टू से क्लास वन में पदोन्नति देकर नई जगह पदस्थापना दी गई है। एक जिले में सिविल जज क्लास वन को प्रमोशन देकर सीजेएम बनाया गया है। वही रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायधीश को एक्ट्रोसिटी कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जारी तबादला आदेशों में डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा जिले का सीजेएम बनाया गया है। उनकी जगह देवेंद्र साहू को प्रतापपुर से डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ किया गया है। मोहम्मद जहांगीर तिगाला, सतीश कुमार खाखा, सत्येंद्र प्रसाद व खिलेश्वरी सिन्हा को सिविल जज क्लास टू से सिविल जज क्लास वन में पदोन्नति दी गई है। जिसमें मोहम्मद जहांगीर तिगाला को मनेंद्रगढ़ से बेमेतरा व सतीश कुमार खाखा को वाड्रफनगर से प्रतापपुर भेजा गया है।

महासमुंद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडेय को कोरिया ( बैकुंठपुर) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। आनंद कुमार ध्रुव को कोरिया से कांकेर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। अनीता डहरिया को जशपुर से महासमुंद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। रायपुर के एक्ट्रोसिटी के स्पेशल जज हिरेंद्र सिंह टेकाम को जशपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विधिक सलाहकार सत्येंद्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

 

 

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: