CG TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, TI, SI समेत 165 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची
कोरिया। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) में तबादले का सिलसिला जारी है। वहीँ कोरिया जिले के SP प्रफुल्ल ठाकुर (SP Praful Thakur) ने थोक में पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 165 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (Transfer of 165 policemen) किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में तीन TI, पांच SI, 11 ASI समेत 165 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है।
देखें सूची: